भारत का दबाव: PAK ने करतारपुर कमेटी से खालिस्तान समर्थक को हटाया

# ## International

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाली अहम वार्ता से पहले पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने आतंकी हाफिद सईद के खास गुर्गे और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि भारत के दबाव में पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

आपको बता दें कि भारत ने इस कमेटी में गोपाल सिंह को रखने पर सख्त नाराजगी जताई थी। पिछली बार अप्रैल में भारत ने इसी वजह से यह बैठक रद्द कर दी थी। भारत पाकिस्तान से बार बार दो टूक कहता रहा है कि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकते। रविवार को अटारी-वाघा बॉर्डर यह बैठक होगी।

खालिस्तान समर्थक है चावला

गौरतल​ब है कि पाकिस्तान में बैठा गोपाल सिंह चावला भारत का दुश्मन है। उसके संबंध आतंकी हाफिज सईद और जैश सरगना मसूद अजहर से हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई (ISI) के अफसरों का वो खास कारिंदा है। पाकिस्तान में उसकी पकड़ इतनी है कि खुद पाक पीएम उससे मुलाकात करते हैं।