इमरान ने फिर की मोदी की तारीफ:कहा- वो मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करते

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के मेन स्ट्रीम मीडिया पर बैन किए जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। मंगलवार रात अपने यूट्यूब चैनल पर इमरान ने कहा- भारत का प्रधानमंत्री मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करता। पाकिस्तान की सरकार दुबई में बैठकर फैसले करती है।

9 मई की हिंसा के बाद फौज ने मीडिया को सख्त हिदायत दी थीं कि कोई भी न्यूज चैनल या अखबार खान के नाम का जिक्र तक नहीं करेगा। इसके बाद से इमरान सिर्फ यूट्यूब के जरिए समर्थकों को संबोधित करते हैं।

खान की पार्टी के ज्यादातर नेता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। कुछ फरार होकर दूसरे मुल्क पहुंच चुके हैं। हिंसा के मामले में गिरफ्तार 102 लोगों का मिलिट्री कोर्ट्स में ट्रायल होगा। माना जा रहा है कि खान को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नवाज शरीफ और जरदारी पर तंज

  • इमरान ने कहा- पाकिस्तान के फैसले आज दुबई में हो रहे हैं। क्या कभी आपने सुना है कि नरेंद्र मोदी मुल्क से बाहर जाकर और वहां अपने मिनिस्टर्स को बैठाकर फैसले करते हैं? क्या ब्रिटेन या यूरोप के लीडर्स देश के बाहर बैठकर फैसले करते हैं? हमारे यहां तो मजाक हो रहा है।
  • खान ने आगे कहा- ISI ने मुझे बताया है कि इन लोगों (नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी परिवार) की अरबों डॉलर की प्रॉपर्टीज पाकिस्तान से बाहर है। मुझे 20 साल पहले जनरल अमजद खान ने यह तमाम जानकारी दी थी। नवाज शरीफ भारत से कहता था कि पाकिस्तानी फौज दहशतगर्दी में शामिल है। आसिफ अली जरदारी अमेरिका पर इल्जाम लगाता था और आज मुझे गद्दार कहा जा रहा है।
  • पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन ने कहा- मैंने किसी मुल्क की प्राइवेट विजिट नहीं की। दो बार ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ने मुझे लंदन बुलाया। मेरे बच्चे भी वहां रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान का फायदा नहीं था, लिहाजा मैं वहां नहीं गया।