शाहीन ने फेंकी अंगूठा तोड़ यॉर्कर:साथी खिलाड़ी के कंधे पर लदकर पवेलियन लौटा अफगानी ओपनर

# ## Game

(www.arya-tv.com)  ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। वहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं।

बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान वार्मअप मैच में 22 साल के अफरीदी की टो क्रसर यॉर्कर ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबाज का अंगूठा तोड़ दिया। शाहीन की बॉल इतनी खतरनाक थी कि अफगानी ओपनर को अपने साथी खिलाड़ी की पीठ पर लदकर पवेलियन जाना पड़ा। कुछ देर के लिए खेल भी रुका रहा। रिपोर्ट्स की माने तो गुरबाज को पास के अस्पताल में स्केन के लिए भेजा है। उनकी चोट कितनी गंभीर है। यह जांच रिपोर्ट्स आने के बाद पता चलेगा।

याद दिला दें कि 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों को संभलकर खेलना होगा।

अफगानिस्तान ने दिए 155 का टारगेट
दिन के पहले वार्मअप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 155 रनों का टारगेट सेट किया है। उसकी ओर से कप्तान मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इब्राहिम जदरान ने 35 रन बनाए। बाद में यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

पहले मुकाबले में खाली हाथ रहे थे अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के पहले वार्मअप मैच में खाली हाथ रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो ओवर गेंदबाजी की और 7 रन खर्च किए थे। इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट पराजय झेलनी पड़ी थी।

चोट से उबरे हैं, एशिया कप से बाहर थे
अफरीदी चोट से उबरकर आए हैं। वे एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। वे अगस्त में गाल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे।