आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लूट:बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारी, एक कर्मचारी पर कार चढ़ा दी

National

  (www.arya-tv.com) शहर के शिप्रापथ इलाके में शनिवार दोपहर रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर साढ़े 31 लाख रुपए लूट लिए। यह रकम दो बक्सों में भरी हुई थी। दोपहर करीब 2 बजे यह वारदात तब हुई जबकि एक निजी सिक्यूरिटी कंपनी की गाड़ी आईसीआईसीआई बैंक से कैश को लेकर दूसरी ब्रांच जा रही थी। फायरिंग में सिक्यूरिटी गार्ड कमल सिंह गुर्जर के गोली लगी, जबकि दूसरे कर्मचारी भीम सिंह पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ा दी।

इससे दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।लूट की यह पूरी वारदात दिनदहाड़े महज करीब 1 मिनट के भीतर हुई। वारदात का पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई। इस दौरान पुलिस को लुटेरों की कार शहर के मुहाना इलाके में एक अपार्टमेंट के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिल गई।

इसमें लूटे गए बक्से और सिक्यूरिटी गार्ड की रायफल भी रखी थी।इस कार में टैक्सी नंबरों की एक रजिस्ट्रेशन प्लेट भी रखी नजर आई। बक्सों में भरे रुपयों को बदमाश अपने साथ कपड़े के बैगों में भरकर भाग निकले। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिनमें बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेलमेट लगा रखा है। उनके पास लाल व काले रंग का बैग भी दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि जो कार बदमाश लेकर आए थे। वह चोरी की हो सकती है।