वाराणसी के हास्पिटल में ड्राई रन का किया गया आयोजन जानिए फिर क्या हुआ

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए मंगलवार की सुबह वाराणसी जिले के छह केंद्रों पर ड्राई रन के जरिए वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को परखा गया। सुबह से ही सेवापुरी ब्लाक के सीएचसी.हाथीए काशी विद्यापीठ ब्लाक के सीएचसी.मिसिरपुरए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.पिंडराए जिला महिला हास्पिटल.कबीरचौराए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.शिवपुर और हेरिटेज हास्पिटल में ड्राई रन का आयोजन किया गया।

वैक्सीनेशन टीम सेंटर्स पर 9रू15 पर पहुंच गई और सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के पश्चात् सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन शुरू किया गया। इस दौरान स्‍वास्‍थ कर्मचारी और चिकित्‍सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना वैक्‍सीन लोगों को लगाने के लिए यह तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश व्‍यापी तैयारियों का पहला चरण था। अधिका‍रियों के अनुसार ड्राई रन एक तरीके से कोरोना वैक्‍सीनेशन का मॉक ड्रिल है।