सरोजनीनगर के प्रत्येक पार्क में ओपन जिम स्थापित होगा: डॉ.राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)स्मृति उपवन में लखनऊ महानगर के नगर महामंत्री एवं एलडीए बोर्ड के सदस्य पुष्कर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की तरफ से स्मृति उपवन में ओपन जिम का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें उन्होंने बताया किया विधायक चाहते हैं कि सरोजनीनगर में प्रत्येक पार्क ओपन जिम स्थापित हो। जहां आरामदायक बेंच, व्यायाम के लिए अच्छी मशीनें, कर्णप्रिय संगीत हो, हाई मास्क लाइट हो, युवाओं के साथ ही बच्चे महिला व बुजुर्गों को इसका लाभ मिले, डॉ. राजेश्वर सिंह के विचार से लोगों के पास एक दूसरे से मिलने का समय कम हो गया है ओपन जिम के जरिए जीवन में सामुदायिकता के विचारों को संबंध किया जा सकता है आधुनिक मशीनों से सेहत बेहतर होती है और स्वास्थ्य का अंतरण भी हम कर सकते हैं पेड़ पौधों के बीच व्यायाम से भरपूर ऑक्सीजन मिलती है जिससे बीमारियां दूर भागती है संक्रमण का खतरा भी नहीं होता जिम के वजह से पार्क में आने से स्वास्थ्य सुधार होगा मानसिक विकारों के लिए ओपन जिम औषधि से कम नहीं है नई पीढ़ी को पढ़ाई और इंटरनेट के बीच कुछ समय स्वास्थ्य लाभ मिलेगा साथ ही पुरानी पीढ़ी के लोगों को जिम से सर्वाधिक फायदा होगा।