त्‍योहारी सीजन में प्‍याज व टमाटर का रेट और चढ़ा, आलू का दाम गिरा, जानें प्रयागराज में सब्जियों के रेट

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) नवरात्र, दशहरा, दुर्गापूजा पर्वों के दौरान सब्जियों के रेट भी बढ़ गए हैं। त्‍योहारी सीजन में प्रयागराज में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। बुधवार यानी आज प्याज और टमाटर की कीमतों में और वृद्धि हुई। प्याज का थोक रेट 40 रुपये किलो और टमाटर का थोक रेट 50 रुपये किलो हो गया है। इससे फुटकर कीमतों में और तेजी होने के आसार हैं।

आलू का रेट गिरकर थोक में 15 रुपये किलो हुआ

सब्जियों की कीमतों में तेजी की वजह बारिश के कारण फसलों का खराब होना और मालभाड़ा में वृद्धि होना मानी जा रही है। बुधवार को प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में प्याज का रेट बढ़कर 40 रुपये किलो, टमाटर का रेट 50 रुपये किलो हो गया है। वहीं आलू का रेट कम होकर 15 रुपये किलो पहुंच गया है।

इसी प्रकार नेनुआ और करैला का दाम 20 रुपये किलो, भिंडी का रेट 15-16 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो और गाजर 60 रुपये किलो बिका। मंगलवार को भी गोला आलू का दाम 10 रुपये किलो, जी-फोर आलू की कीमत 17 रुपये किलो, टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो था।

सब्जियों का फुटकर कीमत

आइए सब्जियों के फुटकर रेट पर एक नजर डालते हैं। फुटकर में टमाटर 60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, नेनुआ 30 रुपये किलो, बैगन 30 से 40 रुपये किलो, अरुवी 20 रुपये किलो, लौकी 10 से 20 रुपये पीस, आलू 20 रुपये किलो है। सब्‍जी के थोक व्‍यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि टमाटर और प्याज की कीमतों में और तेजी हुई है। आलू का रेट कम हुआ है। हालांकि, अन्य सब्जियों की कीमतों में कमी होने के आसार नहीं हैं।