- आर्य टीवी के विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की एक रिपोर्ट।

वृंदावन सेक्टर 8 चौराहे से वृंदावन पुलिस चौकी की तरफ जाने वाली 6 लेन रोड पर एक भीषण दुर्घटना हुई जिसमें स्कूटी सवार महिला दो बच्चों के साथ चौराहा क्रॉस कर रही थी और सामने से 100 की रफ्तार से आ रही गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें 7 साल के एक बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। महिला और दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। यह वही क्षेत्र है जहां पर जी-20 एवं डिफेंस एक्सपो जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था।
नरेंद्र कुमार, स्कूटी चालक महिला गोल्डी के पति हैं एवं सेक्टर 10 में मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, उन्होंने बताया उनकी 30 वर्षीय पत्नी गोल्डी अपने बेटे उत्कर्ष सिंह एवं भतीजी नित्या को एलपीएस स्कूल से छुट्टी के बाद गुरुवार दोपहर 2.30 बजे स्कूटी से घर वापस आ रही थी, एल्डिको सौभाग्य की कनेक्टिंग रोड से बाहर चौराहे पर निकलते ही 100 की रफ्तार से आ रही गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें उत्कर्ष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उत्कर्ष सिंह की उम्र 8 वर्ष और नित्या की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है।
इस घटना की सीसीटीवी वीडियो फुटेज प्राप्त कर, कार की पहचान कर ली गई है, यह एक सफेद कलर की i20 नोएडा की कार है और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार के पूरे नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है एवं दोनो टीमें गाड़ी चालक की तलाश में जुटी है।
यह हादसा टाला जा सकता था अगर प्रशासन पहले थोड़ा भी स्रजग हो गया होता, वृंदावन क्षेत्र के स्थानीय निवासियों द्वारा वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन नामक महासंघ का गठन किया गया था, इस फेडरेशन ने पत्र के माध्यम से नगर निगम, डीसीपी यातायात, सीएम पोर्टल एवं यहां तक कि पीएम पोर्टल पर कलर फोटोग्राफ के साथ 20 जुलाई 2023 को ज्ञापन सौंपा था, परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया इसके बाद भी कई बार प्रशासन को रिमाइंडर भी भेजा गया परंतु प्रशासन द्वारा ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण यह निराशाजनक स्थिति उत्पन्न हुई।
इस पत्र में 10 स्थान को चिन्हित कर उनकी फोटोग्राफ्स खींची गई थी जिसमें कई एक्सीडेंट्स की फुटेज भी सम्मिलित थी और पत्र के माध्यम से प्रशासन को बताया गया था कि यहां पर ट्रैफिक लाइट्स, स्पीड ब्रेकर एवं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की सख्त जरूरत है क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि इस एरिया में एक्सीडेंट हुआ हो, यहां एक्सीडेंट लगभग हर महीने होते रहते हैं। इस चौराहे पर छह तरफ से सड़क आकर मिलती है और एक बिजी चौराहा है एवं इस 6 लेन रोड पर कोई भी ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक पुलिस और स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था नहीं है। हमारे आर्य टीवी द्वारा 27 सितंबर 23 को वृंदावन क्षेत्र में होने वाली एक्सीडेंट्स एवं दुर्घटनाओं पर कवरेज भी किया गया था और प्रशासन को अवगत कराया था कि यहां पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार, किसी रेस ट्रैक में चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार से कम नहीं है, आए दिन यहां पर एक्सीडेंट्स होते रहते हैं परंतु कोई एक्शन नहीं लिया गया।
इस दुर्घटना से प्रशासन की उदासीनता और नाकामी की झलक साफ दिखाई देती है और इस एक्सीडेंट्स को देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन शायद इसी दिन का इंतजार कर रहा था कि एक बड़ी घटना घटे, शायद तब वह हरकत में आए। इस दिल दहलाने वाले हादसे के बाद उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा एवं जल्द से जल्द यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जागरूकता से ध्यान देगा।
Traffic issue Police Traffic control (1) Traffic issue Police Traffic control (1)