योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर मंत्री ए के शर्मा ने गिनाए अपने कार्य

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री एके शर्मा ने नगर विकास विभाग एवं ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए कई अहम कार्य किये हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की सरकार के गठन में 1988 बैच के गुजरात कॉडर के आईएएस अधिकारी रहे ए के शर्मा को सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कराई गई थी।

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के 12 महीने यानी एक साल पूरा हो चुका हैं। मंत्री ए के शर्मा ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास विभाग के मंत्री का पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ऐसे कई फैसले लिए हैं।

आपको बता दें कि मंत्री ए के शर्मा ने सुबह 5 से 8 बजे तक नगरों में सफाई करने का निर्देश दिया और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मौके पर रहकर मशीनों का उपयोग करके सफाई कराने का निर्देश जारी किया है। वहीं, यूपी के इतिहास में पहली बार व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन में कई बार सफाई, सड़कों की मशीनों द्वारा सफाई तथा उनकी धुलाई शुरू कराई गई। यह सब मंत्री ए के शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।

मंत्री ए के शर्मा ने अपने एक साल के कार्यकाल में किये गए कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि 75 घंटे, 75 जिले, 750 निकाय स्वच्छता अभियान चलाया गया। ए के शर्मा ने डेंगू सहित संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दिया, जहां दशकों से एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग नहीं हुई थी वहां भी कराया गया।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने मंत्री ए के शर्मा ने टेक्नोलॉजी का जनहित में अत्यधिक उपयोग करने पर जोर दिया और डेडिकेटेड कमांड और कंट्रोल सेन्टर के जरिये दिन-रात मॉनिटरिंग कराई, जो आज भी जारी है।

मंत्री के शर्मा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने गर्मी के दिनों में बढ़ी बिजली की मांग की पूर्ति के लिए पॉवर प्लांट्स, विद्युत उपकेन्द्रों एवं कार्यालयों का दिन-रात खुद जाकर निरीक्षण किया गया है। मंत्री ए के शर्मा ने बिलिंग एजेंसियों के कर्मियों को सही बिल देने के लिए दो बार खुद समझाया एवं गलती करने पर दण्डित भी कराया गया।

ऊर्जा विभाग में मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर राज्य में किए गए कई फैसले

● पॉवर प्लांट्स को अधिकतम PLF पर चलवाया गया।
● भारत सरकार से संपर्क करके अधिक कोयला मंगवाया गया।
● विद्युत समाधान सप्ताह में लाखों शिकायतों का निस्तारण कराया।
● विद्युत चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं का शोषण रोकने की व्यवस्था की गई।
● बड़ी संख्या में मीटर विहीन उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लगवाया गया।
● कभी पेमेंट न करने वाले उपभोक्ताओं से भी बिल जमा कराकर उनको प्रक्रिया में लाया गया।
● शिकायतों के निस्तारण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर काम करने वाले कर्मियों की संख्या को एक सप्ताह में दुगुना कराया गया।
● उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की आपूर्ति हुई।
● OTS योजना राज्य के इतिहास में अबतक सर्वाधिक सफल योजनाओं में एक साबित हुई।
● किसानों को तीव्र गति से नलकूपों के कनेक्शन दिलवाये गए।
● गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों को जलने से बचाने के लिए लोड को ट्रांसफर कराया गया।
● सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों सहित सबको पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराया गया।
● नई जैव ऊर्जा नीति 2022 का क्रियान्वयन कराया गया।
● ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अकेले वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत विकास में पंप स्टोरेज समेत सोलर, बायो एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में 8 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के एमओयू साइन हुए।
● हापुड़ जनपद में प्रतिदिन 5 टन उत्पादन क्षमता का कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट चालू कराया।
● राज्य में 192 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट शुरू कराया गया।
● राज्य में 5 साल बाद रेस्को मोड सोलर रूफ टॉप लागू कराया।
● एटीसी लॉस में कमी के लिए तकनीक का इस्तेमाल कराया।
● जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सम्भव नाम की व्यवस्था शुरू की।
● राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को उनके विद्युत बिल से जुड़वाया।