(www.arya-tv.com) आप लोगों को पता ही होगा कि किस तरह से कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी थी और कितने लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। लेकिन अब एक और वायरस आ चुका है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वैरिएंट को “Omicron” को खतरनाक बताया है और इस वैरिएंट को ‘Variant of Concern’ भी करार दिया है।
WHOने ये भी कहा है कि यह कोविड-19 के पिछले सभी वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि विशेषज्ञों को अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि क्या यह अन्य वैरिएंट्स की तुलना में कम या ज्यादा गंभीर COVID-19 का कारण बनेगा। लेकिन इस वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है।
WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा है कि कोविड -19 का नया वैरिएंट ‘Omicron’ भारत में कोविड के उचित व्यवहार के लिए एक “चेतावनी” हो सकता है। स्वामीनाथन ने लोगों से हरसंभव सावधानी बरतने और मास्क का उपयोग करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि मास्क “आपकी जेब में रखा वैक्सीन” है जो विशेष रूप से इनडोर सेटिंग्स में सबसे ज्यादा प्रभावी है।
स्वामीनाथन ने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, “हम कुछ दिनों में इस स्ट्रेन के बारे में और जान सकेंगे.”स्वामीनाथन ने अन्य कोविड वैरिएंट्स के साथ Omicron की तुलना के बारे में कहा कि नए वैरिएंट की विशेषताओं को इंगित करने के लिए हमें और अधिक स्टडी करने की जरूरत है।