अब ट्रम्प का कार्यकाल कल हो रहा खत्म, क्रिमिनल केस की होगी तैयारी

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय समयानुसार 20 जनवरी की रात 10:30 बजे शपथ लेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसी दिन भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे विदाई लेंगे। इसके साथ ही उनका ‘मुसीबतकाल’ शुरू हो जाएगा। संसद भवन पर हमले के लिए समर्थकों को उकसाने के बाद से ट्रम्प की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

रिपब्लिकन पार्टी में ताकतवर सहयोगी ट्रम्प का साथ छोड़ चुके हैं। इससे उन पर महाभियाेग की कार्रवाई आसान हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया है। वे अब भी राष्ट्रपति हैं, लेकिन शक्तियां खो चुके हैं। इतिहासकार, कानूनी और आर्थिक विशेषज्ञ कहते हैं, ‘परेशानियां तो अभी शुरू हुई हैं। पद छोड़ते ही वे घिर जाएंगे। राष्ट्रपति मामलों के जानकार डगलस ब्रिंकले ने बताया कि शिकागो और न्यूयॉर्क में उनकी इमारतों से उनका नाम हट जाए, तो आश्चर्य नहीं होगा। क्योंिक अब उनका नाम हैट स्पीच की तरह देखा जाएगा।

व्हाइट हाउस छोड़ते ही ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में मिला कानूनी कवच कारगर नहीं रहेगा। उन पर 21 जनवरी से कोर्ट में आपराधिक मुकदमा चल सकता है। यही नहीं, ट्रम्प को संघीय और राज्य दोनों स्तर पर आपराधिक और दीवानी आरोपों का सामना करना होगा।