जॉनसन के जनरल ने बजा दिया विश्वयुद्ध का बिगुल, अब रूस और ब्रिटेन के बीच होगी भिड़ंत?

# ## International

(www.arya-tv.com) टैंकों से वार देखा, मिसाइलों से धमाके देखें, यूक्रेन की बर्बादी भी देखी। 4 महीने से दुनिया यूरोप की दहकती दहलीज को देख रही है। कोई नहीं जानता था कि इस कदर जंग होगी। लेकिन अब ऐसा हो चुका है। यूक्रेन के बाद रूस का अगला टारब्रिटेन के टॉप जनरल पैट्रिक सेंडर्स ने तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी देने के साथ ही अंग्रेजों की फौज को जंग लड़ने के लिए तैयार रहने का फरमान जारी कर दिया है।

इतना ही नहीं जनरल पैट्रिक सेंडर्स ने रूस को हराने की कसम खाई है। जॉनसन के जनरल ने कहा कि व्लादीमीर पुतिन ने यूक्रेन में खून की नदियां बह आई है। दुनिया की हिफाजत की नींव को पुतिन ने हिला कर रख दिया है। सेंडर्स ने कसम खाई है कि ऐसी सेना बनाएंगे जो रूस को युद्ध में हराएगी। पुतिन को सबक सिखाएगी।गेट सेलेक्ट हो चुका है। ब्रिटेन और रूस आमने सामने हो चुके हैं। ब्रिटेन के टॉप जनरल पैट्रिक सेंटर्स ने तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दी है।

क्या दोनों देशों में युद्ध हो सकता है?

ये सवाल इसलिए कि यह धमकी उस वक्त आई है जब ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन 2 दिन का कीव दौरा करके लौटे हैं। यूक्रेन से लौटने के बाद बोरिस जॉनसन ने भी यही बात कही जो जनरल ने कहा। पैट्रिक सेंडर्स को चार युद्ध का अनुभव है। जिसमें इराक और अफ़ग़ानिस्तान जैसे युद्ध शामिल हैं। ब्रिटिश सेना में रहते हुए उन्हें ‘नाईट कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ द पाथ’ जैसे अवार्ड मिले हैं।