अब चॉकलेट खाने पर मिलेगा डाटा

Technology

AryaTvDesk:Lucknow

जियो अपने ग्राहकों को दूसरी सालगिरह पर एक खास ऑफर लेकर आया है। आपको बता दे कि जियो कंपनी ने सितंबर 2016 में अपनी कमर्शियल शुरुआत की थी। अपनी सालगिरह का जश्‍न मनाने के लिए कंपनी ग्राहकों को फ्री में अतिरिक्‍त डेटा दे रही है।

यह ऑफर उन ग्राहकों को दिया जा रहा है जिनके पास 5 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट, डेयरी मिल्‍क क्रैकर,  डेयरी मिल्‍क रोस्‍ट आलमंड,  डेयरी मिल्‍क फ्रूट एण्‍ड नट या डेयरी मिल्‍क लीकेबल्‍स, चॉकलेट खाने के बाद उसके खाली पैकेट (रैपर) है। आपको खाली पैकेट (रैपर)  को स्कैन करने पर 1 जीबी फ्री डाटा मिल सकता है। आपको बता दें यह ऑफर 11 सितंबर को खत्‍म हो जाएगा।

एक और ऑफर

इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को फ्री डाटा देने के अलावा दूसरे जियो सब्‍सक्राइबर्स को फ्री डाटा ट्रांसफर करने का भी ऑफर दे रही है। ये ऑफर 30 सितंबर तक के लिए ही वैलिड हैं। साथ ही आपको बता दें कि फ्री डटा पाने के लिए आपके स्‍मार्टफोन में माईजियो एप होना भी जरुरी है।

प्रीपेड ग्राहकों को भी ऑफर

जियो सेलिब्रेशन पैक के साथ जियो के प्रीपेड ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है और ये डाटा मौजूदा प्‍लान के अलावा ग्राहकों के अकाउंट में जुड़ेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जियो के सभी एक्टिव ग्राहकों को 11 सितंबर तक 2जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही ये डाटा ग्राहकों को 7 सितंबर से ही दिया जाना शुरु होगा। यानी 11 सितंबर तक ग्राहकों को कुल 10 जीबी डाटा लाभ फ्री में दिया जाएगा।

कंपनी का दावा

कंपनी का दावा है कि यूजर इस नेटवर्क पर हर महीने कुल 240 करोड़ जीबी 4जी डाटा की खपत करते हैं। टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि 30 जून तक उसके नेटवर्क से 215 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स जुड़े थे। नए जियो सेलिब्रेशन पैक में यूजर को 2 जीबी अतिरिक्‍त 4जी डाटा मिल रहा है।