बरेली के मेंटल हॉस्पिटल में अब टेली कंसल्टेशन: UP में हैं तीन मेंटल हॉस्पिटल

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  मानसिक रूप से बीमार मरीजों के लिए सरकार टेली कंसल्टेशन (फोन पर इलाज) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। प्रदेश के सभी मेंटल हॉस्पिटल में से सबसे पहले बरेली में इसे शुरू किया जा रहा है। इसके लिए मेंटल हॉस्पिटल का लखनऊ की स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम सर्वे भी कर चुकी है। सर्वे के बाद से हॉस्पिटल में इसकी तैयारियां तेज हो गई है। अगले दो हफ्तों में टेली कंसल्टेशन शुरू होने की उम्मीद है।

टोल फ्री नंबर होगा जारी
मेंटल हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वह मरीज को एक साथ हॉस्पिटल तक लेकर नहीं पहुंच पाते। ऐसे में उन मरीजों की मदद के लिए शासन ने टेली कंसल्टेशन शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें कोई भी व्यक्ति फोन कर अपनी समस्या का समाधान ले सकता है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।

फोन करते ही सबसे पहले मरीज के परिजन की बात कंट्रोल रूम में होगी। वहां पर अपनी समस्या बताने के बाद मरीज के स्वजन को संबंधित मनोचिकित्सक या फिर काउंसलर के पास उसकी काल ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिससे वह अपनी मदद ले सकेगें। आराम मिलने पर परिवार वाले मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंच सकते हैं। इसके लिए लखनऊ से स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी के नोडल डॉ. सुनील पांडेय अपनी टीम के साथ बरेली पहुंचे थे। उन्होंने मेंटल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां कंट्रोल रूम के लिए जगह देखी।

दो कमरों में होगा कंट्रोल रूम
डा. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि टेली कंसल्टेशन के कंट्रोल रूम के लिए मेंटल हॉस्पिटल में ही दूसरी मंजिल पर दो कमरों का चयन किया गया है। जल्द ही कंट्रोल रूम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें से पूरा काम वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में चलेगा।

उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक के आते हैं मरीज
बरेली का मेंटल हॉस्पिटल 500 बेड का है। यहां पर यूपी के मरीजों के साथ नेपाल, उत्तराखंड, जैसी तमाम जगहों से यहां पर मरीज आते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज के मरीजों को होगा। इससे मामूली रोग होने या फिर ज्यादा तबीयत खराब होने पर फोन पर ही मश्वरा कर उपचार ले सकेंगे। इसके बाद आराम मिलने पर उन्हें हॉस्पिटल आने की जरूरत होगी।

मेंटल हॉस्पिटल आ रहे रोगी ने कर दी थी हत्या
6 साल पहले लखीमपुर खीरी से बरेली में इलाज के दौरान परिजनों के साथ आए एक मानसिक रोगी ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बारादरी थाने में बैठाया। कुछ देर बाद उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया था। डॉक्टरों की मानें तो अब इस तरह के गंभीर केस को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से इलाज किया जाएगा। जब मरीज को आराम होगा तो उसे हॉस्पिटल बुलाया जाएगा। इससे इस तरह की घटना पर विराम लगाया जा सके।