अब ”आठ अंक” आपके फेसबुक अकाउंट को करेंगे सुरिक्षत, कोई न कर सकेगा घुसपैठ, जाने कैसे

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) अब आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई घुसपैठ नहीं कर सकेगा। आठ अंक के ओटीपी से साइबर ठगी के तिकड़म पर रोक लगेगी, इससे इंटरनेट मीडिया पर लोगों की निजता का सुरक्षा घेरा मजबूत होगा। यह संभव हुआ है, कानपुर के नेहरू नगर निवासी कक्षा 11 के छात्र 17 वर्षीय अंशराज श्रीवास्तव की खोजी गई साइबर तकनीक से। उन्होंने एक वर्ष तक शोध कर आठ अंकों के ऐसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की तकनीक खोजी, जिसे हैकिंग की तमाम कोशिशों के बावजूद तोड़ा नहीं जा सका। फेसबुक अब अपने यूजर्स को छह नहीं, आठ अंकों का ऐसा ही ओटीपी जारी करके ठगों को रोकेगा।

अंशराज ने बताया कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया में लोग घर में रहकर तनाव में जी रहे थे, तब उन्होंने फेसबुक यूजर्स का अकाउंट सुरक्षित रखने के विषय पर शोध किया। हाल ही में उनको फेसबुक की ओर से 15 लाख रुपये का इनाम और ईमेल पर प्रशस्ति पत्र मिला है। अंशराज, मूलरूप से कानपुर देहात के नहोली गांव निवासी वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट धर्मेंद्र श्रीवास्तव के बेटे हैं। मां पूजा श्रीवास्तव का कहना है कि अब बेटे को 12वीं की पढ़ाई पूरी कराने के बाद अमेरिका से साइबर सुरक्षा विषय पर डिग्री दिलाएंगी।