सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

Education National

(www.arya-tv.com) नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, यूपी में जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें भर्ती समय पर हो सके, इसे देखते हुए विभाग ने सब इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत, परीक्षा आयोजित करने की इच्छुक कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं।

परीक्षा एजेंसी के चुनाव होने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं, भर्ती के लिए लिखित एग्जाम नवंबर में आयोजित किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा एजेंसियों को अपनी EOI यानी कि रूचि की अभिव्यक्ति 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेजनी होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर परीक्षा के टेंडर से जुड़े कोई दिक्कत या फिर कन्फ्यूजन है तो वे sampark@uppbpb.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

इधर, खबर यह भी आ रही है कि पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल 50000 से ज्यादा भर्ती का भी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। जानकारी मानें तो कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट दीवाली बाद शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी कॉन्स्टेबल भर्ती के संंबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।