(www.arya-tv.com) भारतीय व्यंजन प्याज के बगैर अधूरे हैं। हमारे यहां सब्जी में प्याज का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है। प्याज के बिना सब्जी का मजा नहीं आता। आपने देखा होगा कि प्याज के छिलकों को बाहर फेंक दिया जाता है। अगर हम ये कहें कि ये छिलके हमारी स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद हैं तो आपको एकदम से यकीन नहीं होगा। हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे। कि प्याज के छिलकों को कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
स्किन एलर्जी से बचाएगा प्याज का छिलका
स्किन एलर्जी से बचने के लिए प्याज के छिलकों को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इस पानी से रोजाना मुंह धोएं। कुछ दिनों में आप ही खुद फर्क महसूस करेंगे।
दाग-धब्बे हटाए
चेहरे पर दाग-धब्बे होने पर आप किसी भी तरह की क्रीम का प्रयोग करने की जगह प्याज के छिलकों का पेस्ट चेहरे पर लगा लें. चेहरे पर प्याज के छिलकों का पेस्ट लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे सही हो जाते हैं।
फ्लेवर की तरह करें इस्तेमाल
प्याज के छिलके को भूनकर ग्राइंड कर लें। इस पाउडर का इस्तेमाल खाने का जायका बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इससे खाने में हल्का सा फ्लेवर आ जाता है।
गले के लिए फायदेमंद
आपका गला खराब हो जाए तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें, फिर इस पानी कोठंडा कर पी लें। गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी।