उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को जागरूकता के ​नियम साझा किये

# Prayagraj Zone UP

बिन्नू तिवारी(इलाहाबाद ब्यूरो)

(www.arya-tv.com)उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। कोविड19 के संक्रमण को देखते हुए बहुत ही सख्त नियम बनाये गये हैं जिनका पालन करना सभी यात्रियों के लिए जरूरी होगा।

प्रयागराज जंक्शन पर चढ़ने एवं उतरने वाले यात्रियों हेतु रेलवे द्वारा विशेष दिशा निर्देश जारी किये गए है जो इस प्रकार है

  •  प्रयागराज जं स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने हेतु आने वाले एवं गाड़ी से उतर कर जाने वाले यात्रियों हेतु प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था केवल सिविल लाइन्स साइड से की गयी है। सिटी साइड से केवल श्रमिक स्पेशल के यात्रियों के निकास की व्यवस्था की गयी है, अन्य यात्रियों हेतु सिटी साइड से प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा।
  • स्टेशन परिसर में आने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है, बिना मास्क पहने स्टेशन परिसर में प्रवेश वर्जित है।
  • यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खासी, जुखाम के लक्षण है तो ऐसे व्यक्ति को गाड़ी में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
  • सभी यात्रियों की गाड़ी में चढ़ने से पूर्व एवं उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तत्पश्चात निकास अथवा प्रवेश की अनुमति होगी।
  • ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय अपने साथ खाना, पानी, चद्दर, तकिया, कम्बल स्वयं ले आकर आये, रेलवे द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु तत्काल यह सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
  • अनाधिकृत रूप ट्रेन से चढ़ने एवं उतरने वाले यात्रियों एवं स्टेशन परिसर में अनावश्यक विचरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि बताये गये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यात्रा करें तथा स्वयं को कोविड-19 महामारी से बचाएँ एवं रेल प्रशासन का सहयोग करें ।