शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत के खिलाफ हुए सोशल मीडिया यूजर्स

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 6 दिनों से सलाखों के पीछे हैं। आर्यन को कॉर्डिएला क्रूज में चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी से कस्टडी में लिया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। किला कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब आज सेशंस कोर्ट में आर्यन की जमानत अर्जी पर सुनवाई की जा रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने जमानत के खिलाफ आवाज उठाते हुए ट्विटर पर #NoBailOnlyJail ट्रेंड करवा दिया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रेंड सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘वीआईपी कल्चर अब बंद होना चाहिए, शाहरुख खान भी कोई संत नहीं है’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर इसे बेल मिल जाती है तो इससे दूसरे ड्रग पेडलर्स का हौसला बढ़ेगा जो हमारे समाज के लिए खतरनाक है। हर ड्रग एडिक्ट को जेल में होना चाहिए जिससे ड्रग कल्चर हमारे समाज से पूरी तरह हट जाए। ड्रगीवुड को हॉलीवुड से कुछ सीखना चाहिए।’एक यूजर ने लिखा, ‘आम आदमी और स्टार किड के लिए सजा एक जैसी होनी चाहिए। सेलिब्रिटीज को कोई विषेशाधिकार नहीं मिलेगा, ये नया भारत है’। मैं इस ट्रेंड का सपोर्ट करती हूं। एक ने लिखा, ‘सरकार को इससे एक उदाहरण कायम करना चाहिए।’आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज दोपहर को सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी। शाहरुख खान ने सतीश मानशिंदे के साथ 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस से बचाने वाले वकील अमित देसाई को हायर किय है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि आर्यन के पास भले ही कोई नशीला पदार्थ ना मिला हो, लेकिन वो भी इस मामले में पूरी तरह से शामिल हैं।