(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें स्पष्ट किया गया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने मीनाक्षी मेडिकल कॉलेज, कांचीपुरम, तमिलनाडु के साथ-साथ शांतिराम मेडिकल कॉलेज कुरनूल, आंध्र प्रदेश के लिए सीटें बढ़ाने का कोई लेटर नहीं जारी किया है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) के संज्ञान में यह आया है कि चौथे बैच के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अनुमति के नवीनीकरण के संबंध में मीनाक्षी मेडिकल कॉलेज, कांचीपुरम को एक जाली/फर्जी पत्र जारी किया गया है। यह पत्र सदस्य/अध्यक्ष, MARB के नाम से जारी किया गया है, “।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि, “12.07.2023 और 13.07.2023 को अन्य तीन पत्र शांतिराम मेडिकल कॉलेज, कुरनूल को एमएस – नेत्र विज्ञान में 5 से 10 सीटें, एमडी – जनरल मेडिसिन में 7 से 24 सीटें और एमएस – में सीटें बढ़ाने के लिए जारी किए गए थे। ये लेटर भी फर्जी हैं। एनएमसी की तरफ से इस तरह का कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है।”
आपको बता दें कि इस वक्त नीट यूजी और नीट पीजी की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। राज्य सरकारों की संबंधित अथॉरिटी की तरफ से राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार के कोटे के तहत केंद्र की सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। अब तक कई राउंड की काउंसलिंग भी आयोजित की जा चुकी है।
इधर, केंद्र की तरफ से नीट पीजी की जगह नेक्स्ट (NEXT) आयोजित करने की बात कही जा रही है। इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं। जबकि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, बीते दिनों एनएमसी की तरफ से नेक्स्ट का मॉक टेस्ट भी कैंसिल कर दिया गया था। एनएमसी की तरफ से कहा गया था कि आगामी आदेश तक एनएमसी को स्थगित कर दिया गया है।