अयोध्या मामले पर बोले नीतीश कुमार, कोर्ट के मामले में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं

# National

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या मामले पर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को जो जरूरी लगे वो उस हिसाब से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। बता दें कि जेडीयू हमेशा से ये कहती रही है कि इस मुद्दे पर फैसला आपसी सहमति या कोर्ट के जरिए ही होना चाहिए।

एक न्यूज़ पर राममंदिर को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे। अमित शाह ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट किसी के चाहने से नहीं चलती, अपने तरीके से चलती है और शायद ये निर्णय पहले ही आ जाता लेकिन कपिल सिब्बल और कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट में कहा था कि चुनाव से पहले इसपर निर्णय नहीं आना चाहिए। अब चुनाव भी निपट गए है और सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई भी चल रही है, अब राम मंदिर पर निर्णय भी आ ही जायेगा।”

अयोध्या मामले पर जल्द फैसला आने के आसार बढ़ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज सभी पक्षों के वकीलों से कहा कि वह 18 अक्टूबर तक अपनी जिरह पूरी कर लें। ऐसे में यह माना जा रहा है कि नवंबर के महीने में सुप्रीम कोर्ट मामले पर फैसला दे देगा। 6 अगस्त से शुरू हुई इस ऐतिहासिक सुनवाई का आज 26वां दिन था। 16 दिन हिंदू पक्ष ने दलीलें रखी थीं, जबकि मुस्लिम पक्ष अब तक 10 दिन बोल चुका है. कल कोर्ट ने सभी पक्षों के वकीलों से यह बताने को कहा था कि वह दलील रखने के लिए कितना समय चाहते हैं. कोर्ट ने कहा था। “हम यह देखना चाहते हैं कि हमारे पास फैसला लिखने के लिए कितना समय होगा।”