हरदोई की बेटी की लखनऊ में हत्या, पार्टी के दौरान मारी गई गोली, 5 दिन पहले ही घर से गई थी कॉलेज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में आने वाले आलू तोक उत्तरी की रहने वाली 20 वर्षीय निष्ठा की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. निष्ठा BBD यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात एक पार्टी के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोतवाली शहर इलाके के आलू थोक उत्तरी निवासी संतोष तिवारी कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर के तौर पर तैनात हैं.

उनको एक पुत्र और एक पुत्री है. निष्ठा अपने भाई से बड़ी थी. छोटा भाई रिशु है. संतोष तिवारी के घर में इस वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है. संतोष तिवारी की मां और उनका छोटा बेटा रिशु घर पर मौजूद है लेकिन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वैसे संतोष तिवारी सांडी थाने के घमईया गांव के मूल निवासी हैं जो बीते कई दशकों से आलू थोक उत्तरी में रह रहे हैं.

बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद संतोष तिवारी अपनी पत्नी के साथ लखनऊ निकल गए थे, इसके बाद अब कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मृतका के शव को हरदोई लाया जाएगा. जानकारी करने पर पता चला कि अभी 16 या 17 तारीख को ही निष्ठा अपने घर से लखनऊ गई थी जहां लखनऊ में चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात दारू पार्टी हुई. इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली.