Bareilly : निदा खान ने किया खुद पर हमले का दावा…सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

# ## UP

आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की संस्थापक निदा खान के घर में घुसकर अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसका सामना किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। निदा खान की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र के शाहदाना के पास रहने वाली निदा खान ने बताया कि 17 नवंबर को वह लखनऊ गई थीं। वह 18 नवंबर को लखनऊ से वापस आईं। आरोप है कि 18 नवंबर की रात 9 बजे एक युवक काले कपड़े पहने हुए और कंधे पर बैग लेकर उनके घर में जबरदस्ती घुस आया। घर में काम करने वालों और परिजनों ने उसका विरोध किया तो युवक ने बैग से चाकू निकालकर उनके ऊपर हमलावर हो गया। इसके बाद परिजनों ने डंडा उठाकर उसे दौड़ा दिया। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

निदा खान ने डीआईजी और बारादरी पुलिस से शिकायत करते हुए खुद की जान को खतरा बताया है। निदा खान ने कहा कि उन्हें आशंका है कि आरोपी युवक को कट्टरपंथी मौलानाओं और उसकी ससुराल के लोगों ने भेजा है। निदा खान द्वारा पुलिस को दिए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
निदा खान ने बताया कि उसका निकाह आला हजरत खानदान के शीरान रजा खां के साथ हुआ था। आरोप था कि शादी के बाद ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया था। उसने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद ससुरालियों ने मौलाना तौकीर रजा खां के साथ मिलकर इस्लाम से खारिज करने का फतवा दिया था। इसके बाद कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना और 10 हजार रुपये महीना देने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही ससुरालियों ने मौलाना तौकीर रजा के साथ मिलकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। बरेली बवाल के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।