कार के शौकीनों के लिए खबर देश में मिल रही सबसे सस्ती कार और साथ में 45 हजार का डिस्काउंट, मिल रहे शानदार ​फीचर्स

Business

(www.arya-tv.com) देश में हैचबैक सेगमेंट कारों की डिमांड हमेशा से दूसरी कारों की अपेक्षा सबसे ज्यादा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह होती है इन कारों की कीमत और लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज. जिसके चलते लोग हैचबैक कार खरीदना पसंद करते है. ऐसे में यदि आपको देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिले. तो शायद आप इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे.

आइए जानते है देश की सबसे सस्ती हैचबैक Datsun Redi-Go के बारे में सबकुछ. कितने वेरिएंट और ट्रिम में मिलती है – Datsun ने redi-Go हैचबैक कार को 6 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया है. इस कार में आपको केवल पेट्रोल पावर ट्रिम का ही ऑप्शन मिलेगा. लेकिन इसमें आपको दो इंजन का ऑप्शन जरूरत मिलेगा.

जिसमें पहला 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 54 ps की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन विकल्प आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 69 ps की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इन दोनों ही इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. Datsun ने redi-Go के फीचर्स – इस कार में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED फ्रंट फॉग लैंप, डिजिटल टेकोमीटर, नया डुअल टोन 14 इंच व्हील कवर्स, कीलेस एंट्री, 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं.

वहीं सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, जो कि सभी वेरिएंट में मिलते हैं. Datsun ने redi-Go की कीमत और ऑफर – इस कार बेस वेरिएंट की कीमत 2 लाख 86 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4 लाख 77 हजार रुपये है.

जिस पर आपको 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इस कार पर आपको 15 हजार रुपये का कैशबैक 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिली सकता है. आपको बता दें ये ऑफर 31 मार्च तक ही लागू है.