(www.arya-tv.com) आजमगढ़ में छात्रा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने बेटी की रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के मैनेजर पर भी केस दर्ज करने की मांग की है। लड़की के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में छात्रा की मौत मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। मृतक छात्रा के पिता ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी का पहले रेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मुलाकात की। मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बच्ची के साथ रेप हुआ। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया स्कूल के प्रबन्धक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए और जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए। एसपी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में सोमवार को प्रतिष्ठित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा की अपने स्कूल में ही तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई। इस मामले में बीती शाम सिंधारी थाने में मृतका के पिता की तहरीर पर स्कूल की प्रिंसिपल और छात्रा की क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पिता ने आरोप लगाया कि उनकी घर पर स्कूल में प्रताड़ना की बात बताती थी। उनकी प्रिंसिपल और क्लास टीचर उसे प्रताड़ित करती थी। वे कहती थीं कि इस स्कूल में पढ़ने लायक नहीं हो। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
पिता होने के नाते हम उसको समझाते रहते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। पीड़ित पिता ने अब इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे मृतका के पिता ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी के साथ पहले रेप की घटना को अंजाम दिया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस पर अब माहौल गरमाने लगा है।