सारनाथ में ड्राइवर की हत्या: जानें क्या था पूरा मामला

## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में शुक्रवार रात सारनाथ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते पड़ासियों ने मालवाहक के चालक की घेरकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। चार-पांच हमलवारों ने पहले तो लाठी डंडों से पीटा, बाद में तराजू के बांट से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। युवक लहूलुहान होकर अचेत हो गया, उसे मृत समझकर हमलावर फरार हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक घंटे इलाज के बाद रात 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई किशन ने चार नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।

मालवाहक वाहन चलाता था बबलू सोनकर 

सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल कोहना का रहने वाला बबलू सोनकर (41) मालवाहक वाहन चलाता था। आसपास के इलाके से सब्जी ले जाकर शाम को मंडी में माल डालता था और सुबह सब्जियों को व्यापारियों के अनुसार स्थानीय मंडियों में पहुंचाता था। शुक्रवार की रात 10 बजे बबलू अपना मालवाहक लेकर पंचक्रोशी सब्जी मंडी गया था। वहां पर वाहन से माल उतार रहा तो कुछ दूरी पर पड़ोसी युवक शराब पी रहे थे। बबलू को देखकर उन लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया, जवाब में बबलू भी भिड़ गया। विवाद मारपीट तक पहुंच गया तो पड़ोसियों के दोस्त भी आ गए।

बबलू के भाई किशन सोनकर ने बताया कि मुहल्ले के ही लवकुश सोनकर, नीरज, गोलू सोनकर, आर्यन और उनके दो साथियों ने पुरानी रंजिश का बदला  निकालने के लिए उसे घेर लिया। सभी ने मिलकर बबलू पर हमला कर दिया। उसके सिर पर लकड़ी के बोटा और तराजू के बाट से ताबड़तोड़ वार किए। बबलू के जमीन पर गिरने के बाद उसे मरा हुआ समझकर सभी फरार हो गए। सूचना पर परिजन बबलू को आनन-फानन दीनदयाल अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपियों  की तलाश जारी

चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ कर सभी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का निर्देश सारनाथ थानाध्यक्ष को दिया गया है।