आज से शुरू हो रही है नीट यूजी की काउंसलिंग, 24 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। 24 जनवरी तक विद्यार्थी पंजीकरण करने के साथ फीस का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, बृहस्पतिवार से छात्रों को कॉलेजों व संस्थानों के लिए विकल्प भरने का अवसर दिया जाएगा।

देशभर के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं आज से विकल्पों को भर सकेंगे। इसके तहत 24 जनवरी की रात 11:55 तक विकल्पों को भरने का अवसर है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि विकल्प भरने के बाद बृहस्पतिवार शाम चार बजे से ही छात्रों को विकल्पों को लॉक करने का सुविधा दी जाएगी।

यदि छात्र विकल्प भरने के बाद लॉक नहीं करते हैं, ऐसे में छात्र द्वारा भरे गए विकल्प को नहीं माना जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से छात्रों को सलाह है कि विकल्प को लॉक करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी को सुनिश्चित कर लें। क्योंकि, एक बार विकल्प को लॉक करने के बाद इसमें मौजूदा चरण के लिए बदलाव की संभावना नहीं है।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके तहत शुरुआती दो चरण के बाद तीसरे चरण को मोप अप चरण का नाम दिया गया है। वहीं, चौथे चरण के तहत खाली रह गई सीटों को भरा जाएगा।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 जनवरी को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से पहले चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके तहत छात्रों को चार फरवरी तक दाखिला दिया जाना सुनिश्चित है। इसके बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू होगी, जो 18 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए छात्रों को 26 फरवरी तक दाखिला दिया जाएगा।