(www.arya-tv.com)नीना गुप्ता 4 जून को 61 साल की हो गई हैं। इस मौके पर नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, मेरा हैप्पी बर्थडे। नीना वीडियो में कहती हैं-आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार। वीडियो में नीना कई सारे फ्लाइंग किस भी देती नजर आती हैं।
कलीग्स ने दी बधाई: नीना को जन्मदिन पर उनके इंडस्ट्री कलीग्स ने बधाई दी।शुभ मंगल ज्यादा सावधान और बधाई हो जैसी फिल्मों में उनके पति की भूमिका निभा चुके गजराज राव ने इन्स्टाग्राम पर लिखा, बेहतरीन को-एक्टर और जिंदादिल इंसान नीना जी को सोलहवीं सालगिरह की ढेर सारी बधाइयां।