(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोग मेंटल हेल्थ को लेकर बात कर रहे हैं। सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इस वजह से ही उन्होंने यह कदम उठाया। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि एक समय में वह भी डिप्रेशन में चले गए थे। नवाजुद्दीन के पास कोई काम नहीं हुआ करता था। हालत यह थी कि खाने तक के पैसे नहीं थे। इस वजह से वे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ”मैं हमेशा से मजदूरों की तरह मेहनती और लड़ने वाला स्वभाव का रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं उनसे ज्यादा कुछ हूं। मेरे इरादे भी उन्हीं की तरह थे। मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा। मेरा इरादा सिर्फ जीवन यापन करना और खाने के लिए कमाई करना था। ऐसा 10 सालों तक चलता रहा। मैंने अजीब तरह की नौकरियां कीं और खाने के लिए दोस्तों के घर पहुंच जाया करता था। वह बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन हम तब भी बहुत खुश थे। लेकिन हां, उस समय मैंने काम न मिलने की वजह से तनाव महसूस किया था। जब आपके सपने बड़े होते हैं तभी डिप्रेशन और फ्रस्टेशन शुरू हो जाता है।”