Navy MR Recruitment 2022 : नौसेना में 10वीं पास अग्निवीर MR भर्ती के लिए कल से joinindiannavy.gov.in पर शुरू होंगे आवेदन

# ## Education

(www.arya-tv.com) Navy Agniveer MR Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत नौसना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। इंडियन नैवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 10वीं पास युवाओं के लिए अग्निवीर एमआर (Agniveer Matric Rercruit) के 200 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार, 25 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इंडियन नैवी की इस भर्ती में मैट्रिक/10वीं पास अविवाहित महिला या पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि लास्ट डेट आने से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इससे पहले नैवी ने 12वीं पास युवओं के लिए अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई थी।

नैवी एमआर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू  होने  की तिथि – 25-07-2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 30-07-2022
लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट – नवंबर 2022
आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग शुरू होने की तिथि- दिसंबर 2022

कुल रिक्त पदों की संख्या – 200

आवेदन योग्यता –  मैट्रिक/10वीं पास।

आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच हुआ हो।

फिजिकल टेस्ट
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे।
महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।