Navratri 2023: चंद्रयान-3 थीम पर सज रहा दुर्गा पंडाल, रोबोट करेंगे भक्तों का स्वागत

# ## UP

(www.arya-tv.com) गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की तैयारियां तेज हो गई है. गाजियाबाद में दर्जनों बंगाली समिति द्वारा अलग-अलग थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया जाता है. इस बार सबसे अलग क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा चंद्रयान-3 की थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है.इस पूरे थीम को इस समिति द्वारा ‘Moon Calling Earth’ का नाम दिया गया है. पंडाल को पूरी तरीके से बनने में अभी कुछ दिनों का समय और लगेगा. लेकिन बनने से पहले ही यह पंडाल चर्चाओं का केंद्र बन गया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ घोष ने News 18 Local को बताया की इस बार ये 13 वीं दुर्गा पूजा बनाई जा रही है. इस थीम के पीछे की वजह थी मोदी जी के सपने और वैज्ञानिक की मेहनत. जिसको देखते हुए इस वर्ष की थीम हमने देश की बड़ी उपलब्धि को डैडीकेट किया है.

भक्ति के साथ छात्रों को मिलेगी विज्ञान की जानकारी
ये पंडाल गाजियाबाद का इकलौता पंडाल है जिसमें विज्ञान और उसके महत्व के बारे में छात्रों को समझाया जाएगा. यहां पर हमारे पास रोवर, लैंडर आदिभी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पंडाल में नीचे दुर्गा माता की सुंदर प्रतिमा होगी और इस प्रतिमा के आसपास की जो सतह है उसको चांद की सरफेस की तरह ही बनाया जाएगा. इस पंडाल में विज्ञान की जानकारी देने के साथ-साथ बंगाली जायकों का लुफ्त भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस पंडाल में मशहूर बंगाली कलाकारों द्वारा कई परफॉर्मेंस दी जाएगी.

रोबोट करेगा श्रद्धालुओं का स्वागत
इस थीम को बनाने में कुल 30 कारीगर लगे है. जिसमें ये कोशिश की जा रही है की ये मॉडल पूरी तरीके से इको फ्रेंडली बनाया जाए. इसलिए किसी भी प्लास्टिक आदि के इस्तेमाल से बचा जा रहा है. जिस बांस पर ये पंडाल बनाया गया वो असम से आया है और कारीगर बंगाल से. क्रासिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चर एसोसिएशन के सदस्य सूजॉय ने News 18 Local को बताया की इस दुर्गा पंडाल में एक रोबोट घूमेगा जो सभी लोगों से मिलेगा और उसमें जो प्री -रिकॉर्ड मेसेज होंगे वो लोगों तक उन्हें पंहुचायेगा.