आर्यकुल कालेज में महापौर की उपस्थिति में नवरंग कार्यक्रम आयोजित हुआ

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज में महापौर की उपस्थिति में नवरंग कार्यक्रम आयोजित हुआ
  • विद्या दान सबसे बड़ा दान: महापौर

लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित बिजनौर में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज परिसर में छात्र—छात्राओं द्वारा नवरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य ​अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और भातखण्डेय संगीत विवि की पूर्व वीसी डॉ.पू​र्णिमा पाण्डेय,कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ दीप प्रज्वलित कर ​किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल महापौर संयुक्त भाटिया ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही कहा कि आर्यकुल कालेज की परम्परा गुरूकुल पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आर्यकुल कालेज ने ग्रामीण इलाके में कालेज खोज कर शिक्षा के क्षेत्र में जो काम कियाा है वह समाज के लिए एक मिसाल है। महापौर ने कहा कि इस युग में विद्या का दान सबसे बड़ा दान है। जो भी इस कार्य को करा है वह समाज में सराहना योग्य है। इसके साथ ही कालेज के छात्र—छात्रओं ने महापौर के समक्ष चारों हाउस वल्लभी, तक्षशिला, उज्जैन व नालंदा के छात्र—छात्राओं द्वारा परंपरागत गीत पर डांस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और डॉ.पूर्णिमा पाण्डेय द्वारा विजयी पक्षशिला हाउस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ.पूर्णिमा पाण्डेन कहा कि चारों हाउस के प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। सभी ने अपने—अपने हिसाब से अच्छा करने की कोशिश की, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। डॉ.पूर्णिमा ने कहा कि विद्यालय में गुरू और शिष्य का संबंध ऐसा होना चाहिए जैसा घर में माता पिता का अपने बच्चों के साथ होता है। तभी हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे और मिलकर विद्यालय को आगे बढ़ा सकेंगे। इसी के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने चारों हाउसों के छात्र—छात्रओं को इस अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर वरिष्ठ पत्रकार आमिर हक, प्रांशु मिश्रा, नगर निगम पार्षद दल के उपनेता कौशलेन्द्र द्विवेदी, राजन मिश्रा, राम नरेश रावत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी चन्द्र भूषण पाण्डेय साहित उन्य लोग उपस्थित रहे।