आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, डॉ. सशक्त सिंह ने दी सभी को शुभकामनाएं

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने के लिए कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।

डॉ. सशक्त सिंह ने पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की शुभकामनाएं दी और सिनेमा में पत्रकारिता का क्या महत्व है, इसे समझाया।

उन्होंने कहा कि नायक और द ताशकंद फाइल्स जैसी कई फिल्में पत्रकारिता के नजरिए से दिखाई गई हैं। इन फिल्मों में पत्रकारों की कार्यशैली और कार्यप्रणाली की झलक देखने को मिलती है।

इस दौरान कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को लेकर काफ़ी उत्सुकता देखने को मिली। वहीं, पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह ने पत्रकारिता विभाग के बीजेएमसी और एमजेएमसी के विद्यार्थियों को एक डॉक्यूमेंट्री की मदद से भारतीय सिनेमा, उसके विकास और फिल्म प्रोडक्शन की तकनीकी के बारे में बताया। साथ ही पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से सिनेमा हॉल में फिल्म भी दिखाई गई।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधन – पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, विनिता दीक्षित, माधुरी शुक्ला के साथ अन्य शिक्षक गण व स्टाफ मौजूद रहें।