सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं साफ हुआ नाला

Lucknow
  • पहली बारिश से हुआ जलभराव, घरों में घुसा पानी

सरोजनीनगर-लखनऊ। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सरोजनीनगर (प्रथम) वार्ड की देवलोक कालोनीवासियों को जलभराव की समस्या से छुटकारा नही मिल सका। पहले से ही जलभराव की समस्या झेल रहे कालोनीवासियों को गुरूववार की बारिश ने और परेशान कर दिया। आलम यह है कि यहां के तकरीबन एक दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया।

गौरी गांव व यहां के आसपास की तरकरीब एक दर्जन कालोनियों का पानी स्कूटर्स इण्डिया के पास कानपुर रोड पर बनी पुलिया से होकर दरोगाखेड़ा स्थित एक झील में जाता है। लेकिन स्कूटर्स इण्डिया के पास तकरीबन आधा दर्जन परिवारों ने अपने घरों के सामने अवैघ निर्माण कर नाला बंद कर दिया था।

बीते 16 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई थी। नगर निगम द्वारा 20 जून को उक्त शिकायत को निस्तारित दर्शा दिया गया। जबकि 22 जून को अवैघ अतिक्रमण तो तोड़ दिया गया। लेकिन नाले की सफाई नही की। जिसके चलते गुरूवार को हुई बारिश का पानी कालोनीवासियों के घरों मंे घुस गया।

घुटनों तक पानी से होकर जाने को मजबूर महिला प्रतिभागी
स्कूटर्स इण्डिया चैराहे के निकट देवलोक कालोनी में काफी लम्बे समय से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। मौजूदा समय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए दस दिवसीय आरपीएल (सिलाई) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी महिला प्रतिभागियों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस जलभराव की समस्या को देेखते हुए सीएम पोर्टल पर नाले की सफाई कराने की मांग की गई थी। लेकिन तकरीबन एक पखवारा बीत जाने के बाद भी नाली की सुफाई नही हो सकी।