बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिन तक रहेगा नैक टीम का निरीक्षण

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में  9 – 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) का दौरा रहेगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकीं है। टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन के लिए सुबह विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुंचेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाओं की देख – रेख एवं तैयारियों में जुटा हुआ है।

विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर, विभागावार प्रगति रिपोर्ट, खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न स्तर ki तैयारियां की जा चुकी हैं।
इसके अतिरिक्त कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में अलग-अलग समितियां बनाई गई है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के मूल्यांकन के हर पहलू पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके। माॅक नैक टीम द्वारा अंतिम मूल्यांकन से पहले एक ट्रायल रन भी करवाया गया है, जिससे तैयारियों का जायजा लिया जा सके। विश्वविद्यालय के सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों तथा अन्य आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार कर विभागों में पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। हर विभाग स्वयं को उत्कृष्ट प्रस्तुत करने के लिए तैयारियों में लगा है I इसी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण , कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में नैक निरीक्षण को लेकर काफी उत्साह है।