न्यू मैक्सिको में ‘दूध से भरा’ एक रहस्यमयी तालाब मिला:अबतक इंसानों की पहुंच से अछूता

# ## International

(www.arya-tv.com)  अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको में ‘दूध से भरा’ एक रहस्यमयी तालाब मिला है. जिसकी खोज लेचुगुइला गुफा में कार्ल्सबैड कैवर्न्स से 700 फीट नीचे हुई है. यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे गहरी ज्ञात गुफाओं में से एक है. यह अद्भुत तालाब अबतक इंसानों की पहुंच से अछूता था. जब खोजकर्ताओं को यह तालाब मिला, तो वे भी इसे देखकर हैरान रह गए.

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कार्ल्सबैड कैवर्न्स नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने इस तालाब को ‘अद्भुत दृश्य’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह खोज ‘पूरी तरह से प्राचीन’ है. तालाब सफेद बर्फीली चट्टान से घिरा हुआ है और जबकि पानी मलाईदार रंग के साथ गंदा दिखता है, दुर्भाग्य से यहां कोई जादुई दूध नहीं है. अर्थली मिशन की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ऑप्टिकल भ्रम है और पानी वास्तव में बिल्कुल साफ है.

‘पूरी तरह से प्राचीन है यह तालाब’

अभियान के लीडर मैक्स विशाक ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि पानी प्राचीन वर्षा जल से आया था, जो चूना पत्थर की छत से रिसकर आया था. एक पोस्ट में, उन्होंने कहा, ‘गुफाओं में जांच पड़ताल से कभी-कभी छोटे लेकिन अद्भुत दृश्य मिलते हैं. लेचुगुइला गुफा में पाया गया यह तालाब पूरी तरह से प्राचीन प्रतीत होता है. तालाब के किनारे पर ‘पूल फिंगर्स’ खड़े हुए प्रतीत होते हैं, जो बैक्टीरिया की कॉलोनियां हो सकती हैं, जो पूरी तरह से इंसानों की मौजूदगी के बिना विकसित हुई हैं.’यह खोज तब हुई जब खोजकर्ताओं की एक टीम को तरल आकाश की झील (Lake of Liquid Sky) के रूप में जानी जाने वाली वॉटर बॉडी की जांच कर रहे थे. हालांकि, अभियान की योजनाएं तैयार करने में काफी समय लगा. लिक्विड स्काई झील की खोज पहली बार 1993 में हुई थी. कार्ल्सबैड कैवर्न्स के रॉडनी हॉरोक्स ने कहा, ‘यह तालाब सैकड़ों हजारों सालों से अलग-थलग है. उसे पहले नहीं देखा गया था.’

कार्ल्सबैड कैवर्न्स में पहले मिल चुकी हैं सुरंगें

कार्ल्सबैड कैवर्न्स (Carlsbad Caverns) साइट दशकों से नई खोजों का स्रोत रही है. यहां नई खोजें अभी भी लगातार हो रही हैं. 2012 में खोजकर्ताओं को यहां से एक विशाल कमरे तक जाने वाली कनेक्टिंग सुरंगों का एक नया नेटवर्क मिला, जो लगभग 600 फीट लंबा और 150 फीट ऊंचा था.