(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में यौन शोषण से दंग आकर एक किशोर ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने एक 50 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। आरोप है कि बुजुर्ग ने लड़के के साथ यौन शोषण कर वीडियो बना लिया और फिर उसे बार-बार ब्लैकमेल करता था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
घर में मिला था बुजुर्ग का शव
यह मामला मुजफ्फरनगर के एक गांव का है, जहां 20 मई को घर में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। एक किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि मृतक ने उस लड़के का यौन शोषण किया था। इसे लेकर व्यक्ति ने अश्लील वीडियो क्लिप बना ली थी और फिर ब्लैकमेल करके बार-बार उसका यौन शोषण करता था।
व्यक्ति के सिर पर भी हमला
इससे परेशान होकर 15 वर्षीय लड़के ने धारदार हथियार से बुजुर्ग का गला रेतकर सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया और हत्या के आरोप में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अदालत ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
जानें पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले मृतक ने नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न किया था और अश्लील वीडियो क्लिप बना ली थी। मतृक की करतूत से तंग आकर किशोर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है।