आगरा की सेंट्रल जेल में गूंज रहे भजन:यहां मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्रि का व्रत

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा की सेंट्रल जेल सौहार्द की मिसाल बनी है। नवरात्रि में जेल के मंदिर में माता रानी के भजन गूंज रहे हैं। इसमें हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी माता रानी के गुणगान कर रहे हैं। मुस्लिम कैदियों ने नवरात्रि पर व्रत भी रखा है। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर जब जेल में पहुंचे। तो हिंदू कैदियों ने कहा कि हम रमजान पर रोजे रखते हैं।

905 बंदियों ने रखा है नवरात्र का व्रत
बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है। हिंदू धर्म मानने वाले लोग माता की आराधना कर रहे हैं। मंदिरों में पूजा-पाठ हो रहा है। आगरा की सेंट्रल जेल में भी 905 कैदियों ने व्रत रखा है। नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए जेल के मंदिर में व्यवस्था की गई है। सुबह पूजा-अर्चना के बाद सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जेल के कैदी मंदिर में भजन कर रहे हैं। हिंदुओं के साथ करीब 25 मुस्लिम कैदी भी हैं, जो मंदिर में पूरे मनोयोग से भजन कर रहे थे।

मुस्लिमों ने रखा है नवरात्र का व्रत
मंदिर में भजन करने वाले मुस्लिम कैदियों में 5 कैदी ऐसे भी थे, जिन्होंने नवरात्र पर व्रत रखा है। कैदी नौशाद ने बताया कि यहां हिंदू और मुस्लिम जेल में एक साथ रहते हैं। अब सब एक परिवार के जैसे हैं। ऐसे में, मैं हिंदू भाइयों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करता हूं। भगवान और अल्लाह एक ही रूप हैं। मैंने भी नवरात्रि पर व्रत रखा है।
मंदिर में पूजा की है। इसके अलावा उनके कई हिंदू भाई है, जो उनके साथ रमजान में रोजे रखते हैं। जेल में धर्म और जात के नाम पर कोई भिन्नता नहीं है।

जेल अधीक्षक भी पूजा में शामिल
जेल में नवरात्रि पर आयोजित भजन संध्या में कैदियों के साथ प्रभारी डीआईजी व जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा और डिप्टी जेलर आलोक सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने पूजा की। इसके बाद भजन भी किए। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में सभी धर्म के लोग मिल जुलकर रहते हैं।
नवरात्र पर जेल में मुस्लिम कैदी भी भजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में व्रत रखने वालों के लिए फलाहार की अलग व्यवस्था की गई है। ऐसे बंदियों को दूध, फल व उबले हुए आलू के साथ फलाहार दिया जाएगा। इसी तरह रमजान में रोजे रखने वाले बंदियों के लिए दूध, खजूर की व्यवस्था है।