कोरोना की मार से नगर निगम परेशान, सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) कोरोना की दूसरी लहर रोकने में नगर निगम फिर से जुट गया है। पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। कोरोना पर इस घोल को काफी प्रभावी माना जाता है।

इस साल मार्च महीने में देश में कोरोना के मामले मिलने शुरू हुए तो नगर निगम प्रशासन ने बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव शुरू कराया था। शहर के सभी इलाकों में नगर निगम के वाहनों और फायर ब्रिगेड के बाहर वाहनों की मदद से सुबह से शाम तक छिड़काव कराया गया था। जिन इलाकों में कोरोना के मामले मिले वहां हर घर को सैनिटाइज किया गया था।

संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर की सड़कों को भी सैनिटाइज किया था। दुकान के शटर भी सैनिटाइज किए गए थे। अफसरों का मानना था कि दुकान का शटर खोलने के दौरान संक्रमित व्यक्ति के हाथ से कोरोना का फैलाव नहीं होगा।