कोरोना को रोकने के लिए नगर निगम ने कसी कमर

Lucknow

(www.arya-tv.com)पिछली बार कोरोना संकट काल में लखनऊ नगर निगम द्वारा सबसे अच्छा प्रयास करते हुए शहर को इस संकट ने बचाने का पूरा प्रयास किया गया था। उसी तरह इस बार भी नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम द्वारा शहर में सैनिटाईजेशन, मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना और मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया।

  • मोहल्ला निगरानी समिति

लखनऊ में गठित 110 मोहल्ला निगरानी समिति ने बाहर से आने वाले 581 लोगों का निरीक्षण किया गया एवं जांच किया गया, जिसमें 97 लोगों को हल्का-फुल्का बुखार एवं जुकाम जैसे लक्षण पाये गये, बाकी 484 लोग स्वस्थ पाये गये।

  • सैनिटाईजेशन

लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 मामलों में लगातार वृृद्धि हो रही है, जिसके दृष्टिगत नगर निगम के पास पूर्व में 31 टैंकर, 3 एन्टी स्माग गन मशीनें तथा, 140 हैण्ड हेल्ड मशीनों की व्यवस्था थी, जिससे सैनिटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में 3 बड़ी 3 एन्टी स्माग गन मशीनों के द्वारा उन क्षेत्रों का गहन छिड़काव किया गया जहां पर कोविड-19 के मरीज ज्यादा हैं।

  • मास्क चालान

प्रमुख चैराहों पर लखनऊ पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मास्क चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत मास्क न पहनने के कारण 401 लोगों का चालान काटा गया और 71750 रूपये जुर्माना वसूला गया।