नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घर-घर से सुविधाजनक रूप से गृहकर जमा कराये जाने के उद्देश्य से राजस्व निरीक्षको को आई.डी. प्रदान करते हुए क्यू आर. कोड (यूपीआई) एवं चेक के माध्यम से गृहकर संचयन का प्राविधान नगर निगम लखनऊ के पोर्टल lmc.up.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रश्नगत प्रक्रिया के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक द्वारा मोबाइल पर नगर निगम लखनऊ के पोर्टल पर भुगतान के विकल्प के माध्यम से यू.पी.आई. एवं चेक द्वारा धनराशि प्राप्त किए जाने की सुविधा प्रारम्भ करायी गयी है।
भवन स्वामियों की सुविधा हेतु स्थानीय क्षेत्रों में नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों द्वारा गृहकर निर्धारण एवं वसूली कैम्प का नियमित आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों द्वारा गृहकर संबंधी समस्याओं का निराकरण, कर निर्धारण एवं भुगतान संबंधी कार्य सरलतापूर्वक कराये जा रहे है।
गृहकरदाताओं की सुविधा तथा नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मार्च माह सार्वजनिक अवकाश दिनांक 09 व 10 मार्च, 2023 को समस्त जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर सामान्य दिवसो की भाँति गृहकर संबंधित कार्यो हेतु खुले रखे गये है।
अतः गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए नगर के विकास में प्रतिभाग करते हुए अधिक से अधिक की संख्या में गृहकर जमा कराये।