नगर निगम लखनऊ उत्तर भारत में बॉन्ड जारी करने वाला प्रथम निकाय बना:नगर आयुक्त

Lucknow
  • नगर निगम लखनऊ उत्तर भारत में बॉन्ड जारी करने वाला प्रथम निकाय बना:नगर आयुक्त
  • नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के सफल प्रयास से सफलता मिली
  • नगर निगम लखनऊ द्वारा जारी रु. 200 करोड़ के म्युनिस्पिल बॉन्ड की बिडिंग

(www.arya-tv.com)नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन की उपस्थिति में मुम्बई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) में 13 नवम्बर को नगर निगम लखनऊ द्वारा जारी होने वाले रु. 200 करोड़ के म्यूनिस्पिल बॉन्ड की बिडिंग की जायेगी। इस अवसर पर बी.एस.ई. में प्रमुख सचिव, उ.प्र. शासन दीपक कुमार, सचिव-मा. मुख्यमंत्री संजय प्रसाद तथा नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहेंगे।

नगर निगम लखनऊ उत्तर भारत में बॉन्ड जारी करने वाला प्रथम निकाय है। नगर निकायों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा आर्थिक संकट के कारण विभिन्न रुकी परियोजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने के लिए धनराशि का प्रबंध करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में आयोजित स्मार्ट सिटी सम्मेलन में लखनऊ एवं गाजियाबाद के नगर निकायों द्वारा म्युनिस्पिल बॉन्ड जारी करने की घोषणा की गयी।

इस बॉन्ड के जारी होने से नगर निगम लखनऊ की औरंगाबाद खालसा स्थित आवासीय योजना शीघ्र पूर्ण की जा सकेगी। इस योजना में उच्च वर्ग से लेकर अति निर्धन नागरिकों के आवास हेतु प्राविधान किया गया है जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार के सबको आवास दिये जाने के लक्ष्य की पूर्ति में सकारात्मक प्रयास फलित होगा।