संचारी रोग नियंत्रण को ले नगर निगम ने चलायाअभियान : इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त

Lucknow
  • जोनवार नालियों की सफाई और कराया फॉगिंग कार्य 

(www.arya-tv.com ) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने राजधानीवासियों को मच्छर जनित घातक रोगों में डेंगू,मलेरिया, वायरल बुखार आदि से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया। अभियान के अन्तर्गत पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा तथा नालियों की साफ-सफाई एवं लोगों में जागरूकता का प्रसार आदि कार्यों को मुख्य रूप से किया जा रहा है। वेक्टर जनित रोगों के प्रकोप पर नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा विशेष प्रयास प्रारम्भ किए गए है। जिसके तहत अभियान को वृहद स्तर पर संचालित कर सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक जोन में टीमों का गठन किया गया है।

नगर निगम,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन करते हुए वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण किए जाने की सुनियोजित कार्रवाई रोजाना जोनवार की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत नजरबाग वार्ड के अन्तर्गत सुभम सिनेमा घसियारी मण्डी के आस-पास निरीक्षण किया गया। सुभम सिनेमा घसियारी मण्डी क्षेत्र में गन्दगी पाये जाने पर सम्बन्धित सुपरवाइजर को मौके पर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। डेंगू के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विसंक्रमण व दवाई वितरण कर रही टीमों के कार्यों का सत्यापन किया गया और साथ ही 2 बड़ी व्हेकिल माउण्टेड, फॉगिंग मशीन, 2 साइकिल माउण्टेड मशीन,4 एण्टीलार्वा एवं 2 पाइरेथ्रम मशीनों एवं 4 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा कीटनाशक एवं विसंक्रमण स्थानों पर जल निकासी अवरूद्ध होने वाली जगहों पर छिडकाव एवं फॉगिंग का कराया गया।