नगर आयुक्त ने रतनखण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Lucknow

(www.arya-tv.com बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी) नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार सुबह 7 बजे नगर निगम के जोन—8 कार्यालय के सामने रतनखण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम को भाजपा नेता गोविन्द पाण्डेय ने कराया। आर्य टीवी संवाददाता बृजेश कुमार मिश्रा को नगर आयुक्त ने बताया कि अब समाज में लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूकता आयी है जिसमें नगर निगम अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां पर लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी और शादरा न​गर वार्ड ​द्वितीय के वार्ड अध्यक्ष अंशू दीक्षित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा तालाब के किनारे बाउंड्री, गेट, पाथवे की मरम्मत एवं तालाब के सौन्दर्यीकरण हेतु मुख्य अभियंता-सिविल को निर्देशित किया गया। जोनल अधिकारी जोन-8 को निर्देशित किया गया कि तालाब की बाउंड्री के बाहर के अतिक्रमण को हटा दिया जाय। इसके उपरांत संत गाड़गे पार्क का निरीक्षण करते हुए पार्क के सुन्दरीकरण हेतु रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं स्थानीय नागरिकों से प्रस्ताव एवं सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षक के दौरान अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, जोनल अधिकारी जोन-8 श्रीमती प्रज्ञा सिंह, उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम उपस्थित रहे।