(www.arya-tv.com)इन्द्रजीत सिंह होली के त्यौहार में चौक में निकलने वाले होली के बारात व जुलूस तथा चकल्लस की व्यवस्था के लिए वार्ड चौक बाजार कालीजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता महेश वर्मा, संजय कटियार, जोनल अधिकारी यमुनाधर चौहान व निवर्तमान नामित पार्षद अन्नू मिश्रा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण में क्षेत्र की साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाओं को ठीक कारने के लिए कहा गया।
