नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने समस्याओं के निस्तारण के लिए जोन 3 और जोन 7 का निरीक्षण किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने स्थानीय लोगों की शिकायतों पर ज़ोन 3 एवं ज़ोन 7 का निरीक्षण किया गया। जहां मिली अव्यवस्थाओं व समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर निस्तारित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

ज़ोन 3 क्षेत्र के लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मौजूद बटहा सबोली गांव में पार्षद राघव राम तिवारी के साथ लोगों द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर आर आर विभाग के नाले का निरीक्षण किया गया। नाला चोक होने व गंदगी से लबालब भरा होने के कारण बारिश के दरमियान आस पास के क्षेत्र में जलभराव की स्थितियां पैदा होने की शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से चीफ इंजीनियर आर आर विभाग को नाले की साफ सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त नाले के इर्द गिर्द बने सभी प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उनके मालिकानों के ऊपर कार्यवाही किये जाने के आदेश जोनल सेनेटरी अधिकारी को दिए गए।

इसके साथ ही ज़ोन 7 के शंकरपुरवा द्वीतीय वार्ड स्थित आदिल नगर क्षेत्र में जहां नालियां चोक व गंदी होने के कारण बारिश के मौसम में पूरे क्षेत्र में जलभराव की समस्या पैदा होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी।उनके आधार पर क्षेत्र का निरीक्षण कर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वृहद स्तर पर अभियान के माध्यम से समस्त छोटी व बड़ी नालियों की साफ सफाई कराकर उनके जल निकासी को बड़े नाले से जोड़ा जाना सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया गया।साथ ही अभियान के तहत नालियों से निकली सिल्ट का नियमित उठान, क्षेत्र में फॉगिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव इत्यादि कार्य भी सघन रूप से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त अभियान में संबंधित ज़ोन के जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।