नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने चिनहट वार्ड का दौरा किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा चिनहट द्वितीय वार्ड के विक्रांत खण्ड, विजयन्त खण्ड व वास्तु खण्ड आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रांत खण्ड-1 में उपभोक्ता फोरम के पास सुभाष पार्क व दयानंद पार्क में उद्यान विभाग द्वारा पेडों की छटाई कराने के निर्देश दिये गए। विक्रांत खण्ड की नालियों व ध्वस्त क्रासिंग व विक्रांत खण्ड-3 नरेरा बाबा मंदिर के सामने टूटी हुई नाले की दीवार का निर्माण कराने हेतु मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभिन्यता को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात वास्तु खण्ड, कठौता चौराहा से झील की तरफ वाले बड़े नाले की दीवार भी कई स्थानों पर टूटी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दीवाल का निर्माण कराये जाने के लिए आदेशित किया गया। वहीं क्षेत्र में मलवा उठान की धीमी प्रगति को लेकर भी कार्य मे तेज़ी लाये जाने के निर्देश जारी किए।

तदक्रम में विक्रांत खण्ड में झुग्गी झोपड़ीयों व सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर तत्काल हटाने के लिए जोनल अधिकारी जोन-4 को आदेशित किया गया ।  क्षेत्रीय पार्षद व अन्य उपस्थित निवासियों द्वारा ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल वाली रोड पर चिन्हित पड़ाव स्थल को बंद कराने के निर्देश जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये। उपभोक्ता फोरम के पीछे प्लाट में कूड़ा जे०सी०बी० से उठता पाया गया, जिसकी सफाई तथा विक्रांत खण्ड की नालियों व घास की सफाई का कार्य एक सप्ताह के अर्न्तगत वार्ड में कार्यरत कार्यदायी संस्था मेसर्स लॉयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज को निर्देशित किया गया। तथा सफाई व्यवस्था ठीक कराने के लिए संस्था को कठोर चेतावनी दी गयी।