नगर आयुक्त ने 17 सेक्टरों की जिम्मेदारी अधिकारियों की सौंपी

Lucknow
  • जीआईएस व जी 20 के दृष्टिगत हुई समीक्षा बैठक, 17 सेक्टरों में बंटे संबंधित स्थल/क्षेत्र, समस्त अधिकारियों को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की ने एक समीक्षा बैठक आहूत की। बैठक में जीआईएस व जी 20 के मद्देनजर तमाम बिन्दुओ पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम स्थल एवं इसके आवागमन के मार्गों / क्षेत्रों को सेक्टर में बांट हुए प्रत्येक सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है, जो उनके सेक्टर में सभी व्यवस्थाओं को लागू कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ स्थित वृन्दावन योजना के सेक्टर-15 में 10-14 फरवरी, 2023 तक “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” का आयोजन एवं दिनांक 13 से 15 फरवरी, 2023 तक लखनऊ के शहीदपथ (ANSAL API) स्थित होटल (Centrum Hotel) में भारत सरकार द्वारा “जी-20 ” का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त आयोजन में देश / विदेश राष्ट्राध्यक्ष, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण, गणमान्य अतिथिगण के अतिरिक्त उद्योगपति / निवेशकगण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों द्वारा लखनऊ के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा बाजारों इत्यादि में भी भ्रमण किया जाना सम्भावित है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम स्थल एवं इसके आवागमन के मार्गों / क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है अब इसके दृष्टिगत आज एक समीक्षा बैठक भी आहूत की गई है। जिसमें कार्यक्रम स्थल एवं इसके आवागमन के मार्गों / क्षेत्रों को कुल 17 सेक्टर में बांटते हुए उनमें अधिकारियों/अभियन्ताओं / कर्मियों को नगर निगम से संबंधित कार्यों हेतु तैनात किया गया है।

उक्त 17 सेक्टरों में कुल 09 प्रभारी, 17 नोडल अधिकारी एवं 51 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

नियुक्त किये गए अधिकारियों को कूड़ा/मलवा आदि का निस्तारण कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, फुटपाथ आदि से अवैध अतिक्रमण व अव्यवस्थित होर्डिंग हटाने, क्षतिग्रस्त मार्गों पर पैच लगाने व क्षतिग्रस्त डिवाइडरों व उनपर लगी ग्रिल की मरम्मत करने एवं रंगाई, पुताई व धुलाई करने, बिजली के पोलो पर लटकने वाले तारों को हटाने, तालाबों की सफाई करने, जल भराव की समस्या का निस्तारण करने जैसे कुल 24 कार्यों को कराया जाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।