‘मेरा बेटा बेकसूर है…’ क्रिकेटर मृणांक सिंह के पिता ने किया दावा, फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

# ## Game

(www.arya-tv.com)क्रिकेटर मृणांक सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह हरियाणा मूल का रहने वाला है. आरोपी क्रिकेटर मृणांक सिंह अपने आप को सीनियर IPS अधिकारी (कर्नाटक कैडर) का बताता था. उसे नई दिल्ली जिला पुलिस अंतर्गत चाणक्यपुरी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. उस पर पांच लाख 53 हजार रूपए से ज्यादा फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. वह हरियाणा के तरफ से अंडर 19 क्रिकेट मैच खेल चुका है. वह दिल्ली स्थित के फाइव स्टार होटल में IPS अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा करता था.

हालांकि इन सभी आरोपों को लेकर मृणांक के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा बेकसूर है और सभी आरोप बेबुनियाद हैं. क्योंकि ऋषभ पंत मामले में कोर्ट ने उनके बेटे को इसी साल बरी कर दिया था. जबकि ताज होटला का बाकी बिल भी जमा कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृणांक सिंह खुद को कर्नाटक का सीनियर आईपीएस अफसर बताते हुए लक्‍जरी होटल्‍स के मालिकों और मैनेजरों के साथ धोखाधड़ी करता था. उसने टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ 2020-21 में 1.63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी.

वह कई लोगों के साथ ठगी, धोखे से रकम ऐंठने की वारदात कर चुका है. ऋषभ पंत से मृणांक सिंह ने लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच देकर रकम ली थी. जबकि एक बिजनेसमैन से 6 लाख रुपए की ठगी की थी और उसके आरोप में वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में भी बंद था.

दिल्‍ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, हांगकांग भागने की थी कोशिश
पुलिस ने आरोपी मृणांक सिंह को कोर्ट में पेश किया था; जहां से उसकी दो दिन की कस्‍टडी मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कई एंगल्‍स से जांच हो रही है. आरोपी मृणांक सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और उसे 25 दिसंबर को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह हांगकांग जाने की कोशिश कर रहा था. यहां भी मृणांक ने खुद को आईपीएस अफसर आलोक कुमार बताई थी.

मोबाइल में मिली आपत्तिजनक फोटो
पुलिस ने आरोपी मृणांक सिंह के मोबाइल फोन को भी जांच में ले लिया है. पुलिस को आशंका है कि मृणांक ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. उसके फोन से कई मॉडल्‍स, लड़कियों आदि की फोटोज मिली हैं जिनमें से कई आपत्तिजनक हैं.