सांसद मेनका गांधी ने दी पुलिस प्रशासन को नसीहत, आदमी मरे हमारी बला से

Lucknow UP

सुलतानपुर।(www.arya-tv.com) दूबेपुर विकास खंड में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी का एक विवादित बयान सामने आया है। सांसद ने पुलिस प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा कि ये आप ही नहीं पूरे देश में हो रहा है, मुझे मालूम है कि उनका काम है नियम रखना लेकिन अगर मास्क नहीं है तो नहीं वो आदमी मरे हमारी बला से, लेकिन इनके ऊपर पैसों की वसूली न हो।

उन्होंने आगे कहा कि जो रात के वक्त बाजारों में लोडिंग होती है । मीडिया वाले उसकी तस्वीरे खींचते है और प्रेस में डालते है ये अच्छी बात नहीं है।

सांसद मेनका गांधी के विवादित बयान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। वहीं सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने जनता को अनावश्यक परेशान न करने की बात कही थी। वीडियो को गलत अंदाज में पेश किया जा रहा है।